Aur Yun

बातें हवा में घुल कर कानों में पड़ी
हंसी जैसे होठों से छूटते ही धुन बानी
घास पर बिछी चादर पे लेटे
सूरज पेड़ों के पत्तों से छनकर
तुम्हारी आखों में दिखा,

और यूं खो गया मैं…

आस पास चारों ओर का शोर सुन्न हुआ
सुनाई दी तो बस तुम्हारी बातें
दिखी तो बस तुम्हारी आखें
मेहसूस किया चरपरी शीत दोपहर में
तो बस तुम्हारे कोमल सुखकर स्पर्श को,

और यूँ सो गया मैं….

2 thoughts on “Aur Yun

Leave a reply to upma nandwani Cancel reply